उत्तराखंडी ई-पत्रिका की गतिविधियाँ ई-मेल पर

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

उत्तराखंडी ई-पत्रिका

उत्तराखंडी ई-पत्रिका

Sunday, February 11, 2018

हेल्थ केयर उद्यम में गैर चिकित्सक रोजगार

भीष्म कुकरेती
-
  भारत में हेल्थ केयर इंडस्ट्री बड़ी तेजी से बढ़  रही है। फ्रॉस्ट ऐंड सुलिवेन कम्पनी के अनुसार 2008 में हेल्थ केयर उद्यम का टर्न ओवर 45 बिलियन दुलर था तो सन 2016  में 110  बिलियन डॉलर पंहुचा तो सन 2020  में 280 बिलियन डॉलर पंहुच जाएगा। याने प्रति वर्ष वृद्धि ही वृद्धि होगी।  उत्तराखंडी युवाओं को हेल्थ केयर इंडस्ट्री में वृद्धि से लाभ लेकर इस उद्यम में रोजगार प्राप्ति हेतु  जतन करना चहिये।  हेल्थ केयर में कुछ नौकरियां इस प्रकार हैं -
१- मेडकिल असिस्टेंट (प्रशासनिक ) 
२-नर्सिंग असिस्टेंट (नर्स की सहायता )
३-हॉस्पिटलों में होम हेल्थ एड (प्रशासनिक ) 
४-नर्स (मेल नर्स व फीमेल नर्स ) 
५-थिरेपिस्ट  - मानसिक सलाहकार 
६-फार्मेसी टेक्नीशियन 
७-सोनोग्राफर 
८- क्लिनिकल लैब टेक्नीशियन 
९-डेंटल असिस्टेंट 
१०-फार्मेसिस्ट 
११- इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन 
१२- रेडिओलॉजी टेक्निशयन 
१३-फिजिकल थेरेपिस्ट्स 
१४-डेंटल हाईजेनिस्ट 
१५-हेल्थ इन्फॉर्मेशन टेक्नीशियन 
१६- ओक्युपेसनल थेरैपी असिस्टेंट 
१७-स्पीच लैंग्वेज पथोलॉजिस्ट
१८-रेस्पिरेटरी थेरेपिस्ट 
१९-फेमिली प्रैक्टिसनर 
२०-फ्लिबॉटॉमिस्ट 
२१-सर्जिकल टेक्नोलॉजिस्ट 
२२-फिजिसियन असिस्टेंट 
२३-विटंर टेक्नोलॉजिस्ट 
२४-साइकेट्रिस्ट सहायक 
२५- मेडिकल अनुवादक (ऑन लाइन ऑफ लाइन )
२६- ऑक्यूपेशनल हेल्थ, सुरक्षा कर्मी 
२७-लैब ऐनिमल केयर टेकर 
२८-मसाज /मालिस थेरेपिस्ट 
२९-फिजिकल थेरेपी असिस्टेंट 
३०-डिस्पेंसिंग ऑप्टीशियन 
३१-डाइटीशियन 
३२ -वेटेरियन डाइग्नोसिस्ट 
३३- अर्दली 
३४-कार्डियो टेक्नोलॉजिस्ट 
३५-मेडिकल इक्विपमेंट प्रिपियरर 
३६-ऐनेस्थेटिसियन 
३७-मेग्नेट संबंद्धी टेक्नीशियन 
३७ अ  - सोशल वर्कर्स 
३८- ब्लड टेस्ट विशेषज्ञ आदि 
३९- रिसेप्सनिस्ट 
४० -हॉस्पिटल प्रशासक व सहायक 
४१- हॉस्पिटल /डॉक्टर फिनेन्स प्रबंधन 
४२- रसोईये 
४३- विभिन प्रशासनिक कर्मी 
४४- पब्लिक रिलेसन ऑफिसर 
४५- मार्केटिंग /सेल्स विशेष्ज्ञ/ बिजिनेस डेवेलपमेंट -औफ लाइन , ऑन लाइन , 
४६- परचेज प्रशासन 
४७- स्टोर कीपर 
४८ -परसनल मैनेजमेंट 
४९- लीगल सहायक 
५०-कम्प्यूटर, इंटरनेट  सेल 
५१-मेडिकल कंटेंट राइटर (ऑन लाइन )
५२- क्लेम स्क्लेमन्ट सहायक 
५३- पेसियंट केयर मैनेजमेंट प्रशासन 
५४-प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट 
५५-इम्प्लीमेंटेशन कंसल्टेंट 
५६-मेंटेनेंस विभाग 
५७-हेल्थ केयर डाटा एनेलिस्ट (कंसल्टेंट या रोजगार )
५८- विभिन्न विभागों में प्रशिक्षण दाता 
५९- वैज्ञानिक 
६०- हेल्थ वेलनेस कोच 
६१- लाइफ साइंस वैज्ञानिक 
६२ -सुरक्षा कर्मचारी 

अन्य कार्य भी है किन्तु उन्हें रेखांकित करना मुनासिब नहीं है

No comments:

Post a Comment

आपका बहुत बहुत धन्यवाद
Thanks for your comments