उत्तराखंडी ई-पत्रिका की गतिविधियाँ ई-मेल पर

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

उत्तराखंडी ई-पत्रिका

उत्तराखंडी ई-पत्रिका

Wednesday, July 20, 2011

यंग उत्तराखंड की 14 वीं दिल्ली आम सभा 2011




यंग उत्तराखंड की 14 वीं दिल्ली आम सभा 2011 ( Delhi Meet) दिल्ली के गढ़वाल भवन, पंचकुईया रोड नई दिल्ली में दिनाक 17 जुलाई 2011 को संपन्न हुई |


बैठक के कार्यवृत्त (Minutes of the Meetings)

पिछली बैठक के कार्यवृत्त की पुष्टि :

श्री चंद्रकांत नेगी जी ने यंग उत्तराखंड की कार्यकारणी सदस्यों की पिछली मीटिंग जो की दिल्ली के रोहिणी सैक्टर 17 में दिनांक 10 जुलाई 2011 को संपन्न हुई के कार्यवृत्त की पुष्टि की | जिसमे सदस्यों ने 17 जुलाई 2011 को दिल्ली के गढ़वाल भवन, पंचकुईया रोड नई दिल्ली में होने वाली दिल्ली आम सभा के आयोजन की रुपरेखा व् अजेंडा का प्रारूप तैयार किया गया था |

प्रारंभिक वक्‍तव्‍य एवं स्‍वागत कथन :

सभा का आरम्भ प्रात: 11:30 बजे हुआ | प्रारंभिक वक्‍तव्‍य एवं स्‍वागत कथन के रूप में सर्वप्रथम श्री चंद्रकांत नेगी जी ने अपने अभिभाषण के माध्यम से उपस्थित सदस्यों एवं विशिष्ठ मेहमानों का स्वागत किया | उन्होंने अपने अभिभाषण में यंग उत्तराखंड का परिचय दिया तथा उपस्थित सदस्यों एवं मेहमानों का इस सभा में शामिल होने के लिए न्यवाद दिया और कहा की उत्तराखंड का विकास इन्टरनेट पर रह कर या केवल मेल द्वारा नहीं हो सकत इसके लिए संगठित होना बहुत जरूरी है | साथ ही साथ उन्होंने यंग उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो में संपन्न किये गए सामाजिक व् शैक्षिक कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की |

यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स के आयोजन का उद्देश्य बताते हुए न्होंने कहा की यह कार्यकर्म आयोजित करने के पीछे उत्तराखंड सिनेमा को गुमनामी से बचाने एवं अच्छे गीत संगीत, फिल्म एवं कलाकारों को प्रोत्साहित करना है, उत्तराखंड सिनेमा रहेगा तो पहाड़ से दूर बसे लोगों को पहाड़ों की संस्कृति , भाषा एवं लोगों से सदा जोड़े रहेगी और इसके लिए जरूरी है की पहाड़ का सिनेमा फूले फले. उन्होंने उपस्थित सदस्यों को अपना अपना संक्षिप्त परिचय देने के लिए आमंत्रित किया |तत्पश्चात उपस्थित व्यक्तियों ने अपना अपना परिचय दिया | इसके पश्चात यंग उत्तराखंड के सदस्यों ने अपना अपना परिचय दिया | बैठक में ४० लोग उपस्थित थे |

इसके पश्चात नेगी जी ने यंग उत्तराखंड द्वारा आयोजित अभी तक किये गए प्रोजेक्ट्स की विस्तृत जानकारी देने के लिए सुश्री हीरा जी को आमंत्रित किया |

सुश्री हीरा जी का
वक्‍तव्‍य व अभिभाषण :

इसके बाद सुश्री हीरा रावत जी ने
यंग उत्तराखंड द्वारा किये जाने वाले निम्न कार्यक्रमों के बारे में उपस्तिथ अतिथियों व सदस्यों का स्वागत किया एवं सभी को कुमाऊँ एवं गढ़वाल में आयोजित निम्न शिविर के बारे में सविस्तार बताया |

निबंध प्रतियोगिता निशुल्क: चिकित्सा शिविर विद्यालयों में छात्र – छात्राओ के लिये रोजगारोन्मुख मार्गदर्श शिविर रक्त दान शिविर निर्धन होनहार छात्रो को उनकी शिक्षा में सहयोग हेतु चाइल्ड अडोप्शन कार्यक्रम सुश्री हीरा रावत जी यंग उत्तराखंड द्वारा अभी तक आयोजित किये गए सभी सामाजिक व् शैक्षिक कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की | सुश्री हीरा रावत जी ने यंग उत्तराखंड द्वारा यंग उत्तराखंड द्वारा वर्ष २०११ के प्रस्तावित रोजगारोन्मुख मार्गदर्शन शिविर एवं निशुल्क चिकित्सा शिवर के बारे में बताया को की अक्तूबर व नवम्बर २०११ मे उत्तराखंड के गढ़वाल व कुमाऊ क्षेत्रो में क्रमवार तिथियोनुसार आयोजित किये जायेंगे |

श्री नीरज रावत जी का वक्‍तव्‍य व अभिभाषण :

तदुपरांत यंग उत्तराखंड के श्री नीरज रावत ने यंग उत्तरखंड द्वारा परिकल्पित यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स कार्यक्रम के बारे में उपस्थित अथितियो को इसकी भूमिका व महत्व के बारे में सविस्तार बताया | उन्होंने ने बताया की यंग उत्तराखंड ने यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स कार्यक्रम की शुरुवात वर्ष २०१० में उत्तराखंड सिनेमा उद्योग को प्रोत्साहित करने की विचारधारा के मद्देनजर की गयी | श्री नीरज रावत ने कहा कि फिल्मे एक ऐसा माध्यम है जिससे भावी पीड़ी उत्तराखंड की संस्कृति एवं भाषा से जुड़े रहे. उन्होंने सदस्यों के मध्य उत्तराखंड सिनेमा उद्योग की दशा व दिशा तथ्यों पर अपने विचार उजागर किये व सदस्यों से चर्चा की एवं भविष्य में इनसे आयोजनों के लिए उत्तराखंड की जनता से सहयोग की अपील भी की |

यंग उत्तराखंड की इस आम सभा में यंग उत्तराखंड के निम्न सदस्य उपस्थित थे :
सर्वश्री विपिन पंवार (अध्यक्ष)
श्री विवेक पटवाल (महा सचिव)
श्री आशीष पांथरी (सह सचिव)
श्री चंद्रकांत नेगी (कोषाध्यक्ष)
श्री विजय सिंह बुटोला (सह कोषाध्यक्ष)
श्री मनोज रावत (कार्यकारी सदस्य)
श्री नीरज रावत (रचनात्मक कार्याधिकारी)
श्री सुभाष कांडपाल (जन संपर्क अधिकारी )
श्री सचिन शर्मा (कार्यकारी सदस्य)
सुश्री हीरा रावत (सदस्य)
सुश्री शोभा नेगी (सदस्य)
श्री भारत भूषण लेखवार (सदस्य)
श्री सुरेन्द्र सिंह रावत (सदस्य)
श्री अभिनव सुयाल (सदस्य)
श्री सुधीर पुंडीर (सदस्य)

बैठक में जाने माने स्वंसेवक श्री गोपाल रतूड़ी जी अपनी धर्मपत्नी जी के साथ थे | उत्तराखंड नोर्थ अमेरिका एशोशिएशन के अध्यक्ष श्री विजय शर्मा ,श्री संदीप शर्मा (एडवोकेट) एवं आरोही फिल्म सोसाइटी संश्ता के श्री गौरव पाण्डेय जी भी इस बैठक में उपस्तिथ हुए. सभी विशिष्ठ मेहमानों ने यंग उत्तराखंड के द्वारा आयोजित सभी कार्यकर्मो के बारे में सराहना की व समस्त सदस्यों को अपने कार्यो के संपादन हेतु अपने विचार व्यक्त किये तथा भविष्य में उनकी ओर से सदा उनके साथ होने के बात कही |

इसके पश्चात चंद्रकांत नेगी जी ने सभी उपस्तिथ लोगों से यंग उत्तराखंड के कार्यकलापों को और बेहतर बनाने के लिए एवं उत्तराखंड के विकास सम्बंधित सुझाव मांगे | उत्तराखंड नोर्थ अमेरिका एशोशिएशन के अध्यक्ष श्री विजय शर्मा जी ने सुझाव दिया की अगर सभी संस्थाए एक बैनर के तले आकर काम करे तो उत्तराखंड का विकास संभव है और वो हर तरह से यंग उत्तराखंड की उदेश्यों के लिए पूरा पूरा सहयोग करेंगे | श्री गोपाल रतूड़ी जी ने कहा की वे भी किसी सामाजिक संस्था के साथ जुड़े हैं और उत्तराखंड में सामाजिक सेवाओं में लिप्त है उन्होंने यंग उत्तराखंड के साथ शिवर में अपना योगदान देंगे को कहा | श्री गौरव पाण्डेय जी ने कहा की यंग उत्तराखंड के प्रयासों की सराहना के एवं कहा की वे भारत के कई फिल्म इंडस्ट्री में एवं मीडिया कॉलेज में फिल्म इंडस्ट्री के कार्यों के लिए वर्कशाप का आयोजन करते रहते हैं और जरूरत मंद फिल्म निर्माता / निर्देशकों तकनीकी यंत्रों को डिस्काउंट रेट पर और आवश्यकतानुसार फ्री उपलब्ध करते हैं और उत्तराखंड सिने इंडस्ट्री के विकास के लिए किसी भी गोष्ठी / कार्यशाला के लिए वो हमेशा उपलब्ध रहेंगे.

इसके पश्चात दोपहर २:३० पर श्री चंद्रकांत नेगी जी ने उपस्थित सभी अतिथियों व सदस्यों का हार्दिक आभार प्रकट किया और सभा समाप्ति की घोषणा की | तदुपरांत अतिथियों व सदस्यों ने जल पान ग्रहण किया और इस प्रकार यंग उत्तराखंड की १४ वीं आम सभा सफलता पूर्वक संपन्न हुई |

निवेदक : विजय सिंह बुटोला

No comments:

Post a Comment

आपका बहुत बहुत धन्यवाद
Thanks for your comments