उत्तराखंडी ई-पत्रिका की गतिविधियाँ ई-मेल पर

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

उत्तराखंडी ई-पत्रिका

उत्तराखंडी ई-पत्रिका

Thursday, March 26, 2009

भूख

भूख

जब कोइ मुझ से पूछता है कि,
क्या, तुमने . कभी
नियति को देखा है ?
तो,
न जाने क्यूँ तब
मेरी निगाहें बरबस
मेरी हथेलियों कि रेखाओ पर जाकर टिक जाती है
और
ढ़ुढ़ने लगती है उन रेखाओ के बीच फसे
मेरे मुक्कदर को ...

सुना है रेखाए भाग्य की
प्रतिबिम्ब होती है
जिसमे छुपा होता है हर एक का कल !

कल किसने देखा है
आज जिंदा रहूंगा तो कल देखूंगा ना
अगर बच गया तो,
फिरसे सारे सब्द , नियति ,सयम ,परितार्नाये
रचने लगेगे अपने अपने चकबयूह
मुझे घेरने का !

इससे अछा तो मै
अपनी हथेलियों को बांध करदू
ना बजेगी बांस , ना बजेगी बांसुरी
आज फसर के सो जाता हूँ
कल की कल देखेंगे
नियति से कल निपट लेगे !

पराशर गौड़

No comments:

Post a Comment

आपका बहुत बहुत धन्यवाद
Thanks for your comments